हिटमैन रोहित शर्मा ने 16वां वनडे शतक जड़कर बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Rohit Sharma scores 16th ODI century, first as India captain ()

13 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया। साल 2017 में शानदार फॉर्म में चल रोहित ने अपना 16वां वनडे शतक बनाकर वो कमाल कर दिखाया जो सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे महान बल्लेबाज ही कर पाए हैं। 

हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

रोहित शर्मा ने बतौर भारतीय ओपनर एक साल में 6 या उससे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने साल 1996 औऱ 1998 में ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए एक साल में 6 या उससे ज्यादा शतक लगाए हैं। वहीं सौरव गांगुली ने साल 2000 में ये कारनामा किया था। 

 

वीरेंद्र सहवाग को छोड़ा पीछे

इसके अलावा रोहित टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक मारने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।  उन्होंने 15 शतक लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ा। भारत के लिए सबसे ज्यादा 49 वनडे शतक सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। उनके बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम विराट कोहली (32 शतक) और सौरव गांगुली (22 शतक) का है।

PHOTOS: देखें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की अनदेखी तस्वीरें

 

ओपनिंग करते हुए किया ये कारनामा

रोहित ने बतौर भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली है। हिटमैन ने ओपनिंग करते हुए 14 शतक लगाए हैं और वीरू ने भी इतने शतक बनाए थे। इस मामले में 45 शतक के साथ तेंदुलकर पहले और गांगुली 19 शतक के साथ तीसरे नंबर पर हैं। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें