सनराइजर्स हैदराबाद से टक्कर के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्लेइंग XI का एलान, ये बड़ा खिलाड़ी बाहर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
© BCCI

17 मई (CRICKETNMORE)| अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को अभी तक किसी तरह जिंदा रखने में कामयाब रहने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के निर्णायक मुकाबले में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदरबाद के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। बेंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब को मात देकर अपने प्लेऑफ में जाने की संभावानाओं के किसी तरह जिंदा रखा है। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

अगले मैच में उसका सामना ऐसी टीम से है जिसे हराना इस सीजन में सभी टीमों के लिए अभी तक टेढ़ी खीर साबित हुआ है। हैदराबाद ने 12 मैचों में से नौ में जीत हासिल की है। वह 18 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। 

बेंगलोर को 12 मैचों में सात में हार मिली है लेकिन बीते कुछ मैचों में मिली जीत ने उसकी उम्मीद जगा दी है। 

टीम का प्रदर्शन हालांकि कुछ खास नहीं रहा है और बल्लेबाजी कप्तान विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स के जिम्मे ही है। कोई और बल्लेबाज अभी तक इन दोनों की छांव से निकल कर टीम के लिए बड़ा योगदान नहीं दे पाया है। कोहली ने 12 मैचों में 514 रन बनाए हैं जबकि डिविलियर्स के हिस्से 358 रन हैं।

 

 ऐसा नहीं है कि टीम में अच्छे बल्लेबाजों की कमी हो। ब्रैडन मैकुलम, मोइन अली जैसे अच्छे बल्लेबाज टीम के पास हैं लेकिन बल्ले से नाकाम ही रहे हैं। 

मनदीप सिंह भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। कोरी एंडरसन, कोलिन डी ग्रांडहोम ने जरूर निचले क्रम में टीम को कुछ हद तक संभाला है। 

टीम की गेंदबाजी ने पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। उमेश यादव ने जिम्मेदारी लेते हुए टीम का भार संभाला तो वहीं मोहम्मद सिराज ने उनका बखूबी साथ दिया। स्पिन विभाग में यजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन संदुर वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जैसी उनसे उम्मीद थी। 

बेंगलोर को जीत के लिए एकजुट होकर प्रदर्शन करने की जरूरत है। 

संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डी विलियर्स, सरफराज खान, यजवेंद्र चहल, ब्रैंडन मैकुलम/मोईन अली, मनदीप सिंह, कोलिन डी ग्रांडहोमे, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, पार्थिव पटेल, टिम साउदी।  

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें