IPL Match 36 भविष्यवाणी: राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस, जानिए कौन सी टीम जीतने वाली है ?

Updated: Sat, Apr 20 2019 13:42 IST
Twitter

20 अप्रैल। राजस्थान रॉयल्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मैच में यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।

किसमें टीम में ज्यादा दम
दोनों टीमों के बीच कुल 22 मैच हुए हैं जिसमें 10 में राजस्थान रॉयल्स और 11 मैच में मुंबई इंडियंस को जीत मिली है।

जयपुर में
दोनों टीमों के बीच जयपुर में कुल 7 मैच हुए हैं जिसमें राजस्थान रॉयल्स को 5 मैच में जीत तो वहीं मुंबई इंडियंस को 2 मैच में जीत मिली है।

 

किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन और चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

RR के लिए सर्वाधिक रन: 397 (अजिंक्य रहाणे)

MI के लिए सर्वाधिक रन: 341 (किरोन पोलार्ड)

RR के लिए सर्वाधिक विकेट: 17 (धवन कुलकर्णी)

MI के लिए सर्वाधिक विकेट: 14 (किरोन पोलार्ड)

कहां होगा मैच

सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर

लाइव टेलीकास्ट

मैच का लाइव टेलीकास्ट शाम 4 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा तो वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर होगा।

 

भविष्यवाणी
आपको बता दें कि जयपुर में राजस्थान और मुंबई के मैच के दौरान अबतक चेस करने वाली टीम को 4 दफा जीत मिली है तो वहीं 2 दफा पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। भले ही राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने घर पर खेल रही है लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम लगातार जीत का स्वाद चखकर आईपीएल में आगे बढ़ रही है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम पर दबाव होगा तो वहीं मुंबई इंडियंस की टीम इस मैच में भी जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगब पक्की करनी चाहेगी।

मुंबई इंडियंस (65 फीसदी)

राजस्थान रॉयल्स ( 35 फीसदी)

राजस्थान रॉयल्स

संभावित प्लेइंग इलेवन: राहुल त्रिपाठी, जोस बटलर, संजू सैमसन (wk), अजिंक्य रहाणे (c), स्टीव स्मिथ / बेन स्टोक्स, एश्टन टर्नर, स्टुअर्ट बिन्नी, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, धवल कुलकर्णी।


मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा(कप्तान), क्विंटन डी कॉक (wk), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, बेन कटिंग, राहुल चाहर, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें