शेन वॉटसन की तूफानी पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से रौंदा

Updated: Tue, Jan 05 2021 12:29 IST
© IANS

23 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। शेन वॉटसन के तूफानी पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के 41वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम दोबारा पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आ गई है। हैदराबाद के 175 रनों के जवाब में चेन्नई ने 19.5ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

चेन्नई की जीत के हीरो रहे वॉटसन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों मे 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 96 रन की पारी खेली।

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरूआत पहले 3 ओवर मे बहुत खराब रही और फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 2.3 ओवर में सिर्फ 3 रन जोड़े। डु प्लेसिस के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना ने वॉटसन के साथ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की औऱ दूसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़े। रैना ने 24 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए। इसके अलावा रायडू ने  22 रन और केदार जाधव ने नाबाद 10 रन बनाए। 

हैदराबाद के लिए राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया। 

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मनीष पांडे और डेविड वॉर्नर के अर्धशतकों के दम पर 20 ओवरों में 3 विकेट पर 175 रन बनाए। वॉर्नर ने 45 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। वहीं पांडे ने 49 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन की पारी खेली। इसके अलावा विजय शंकर ने 83 रन बनाए। 

चेन्नई की ओर से हरभजन सिंह ने दो और दीपक चाहर ने एक विकेट लिया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें