आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा नहीं होंगे 2 बड़े दिग्गज !

Updated: Wed, Nov 13 2019 19:53 IST
आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा नहीं होंगे 2 बड़े दिग्गज ! Images (twitter)

13 नवंबर। आईपीएल 2020 से पहले क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खबर आई है। रायडु और केदार जाधव जो सीएसके की टीम का हिस्सा हैं अब इस आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे।

सीएसके टीम के फ्रेंचाइजी इन दोनों खिलाड़ियों को रिलीज करने वाला है। मीडिया में आई रिपोर्ट्स की मानें तो अंबाती रायडु और केदार जाधव को सीएसके टीम मैनेजमेंट आईपीएल 2020 की नीलामी के लिए अपने टीम से रिलीज कर रही है जिससे आईपीएल ऑक्शन में यदि मौका बने तो इन खिलाड़ियों को सस्ते प्राइस में खरीदकर फिर से टीम में शामिल किया जा सकता है।

इन दो खिलाड़ियों के अलावा लोकल खिलाड़ी मुरली विजय को भी रिलीज कर दिया गया है। आइपीएल का ऑफ सीजन ट्रेड विंडो 14 नवंबर तक खुला रहेगा और सभी फ्रेंचाइजियों को रिटेन किए गए साथ ही रिलीज किए गए खिलाड़ियों के फाइनल नाम इस तारीख तक जमा कराना है। सीएसके की टीम स्पिनर करन शर्मा और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भी रिलीज करने की तैयारी में है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें