बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का बयान, इतने सालों के बाद ही हो पाएगा महिला आईपीएल का आगाज !
8 दिसंबर। भारत में आईपीएल को बड़ी सफलता मिली। इस समय आईपीएल क्रिकेट की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग बनकर उभरी है। आईपीएल में सफलता के बाद हर किसी को उम्मीद है कि महिला आईपीएल भी खेला जाएगा।
ऐसे में नए - नए बीसीसीआई अध्यक्ष बने सौरव गांगुली ने महिला आईपीएल को लेकर एक बड़ी बात की है। सौरव गांगुली ने कहा कि महिला आईपीएल को एक बड़ा रूप में देने में कम से कम 4 साल का समय और लगेगा।
गांगुली ने कहा कि महिला आईपीएल की शुरूआत के लिए हमें ज्यादा खिलाड़ी की जरूरत है जिसे पूरा करने में 4 साल लगेंगे। गांगुली ने कहा कि हमें कोशिश करनी होगी कि राज्य एसोसिएशन मजबूत करें जिससे ज्यादा से ज्यादा महिला खिलाड़ी आईपीएल में खेल सके। सौरव गांगुली ने कहा कि महिला आईपीएल में कम से कम 7 टीमें होनी चाहिए।
ऐसे में हमें 150 से 160 खिलाड़ियों का पूल तैयार करना होगा। गांगुली ने कहा कि इस समय हमारे पास केवल 50 से 60 खिलाड़ी हैं जो ऐसे टूर्नामेंट के लिए काफी नहीं है।
सौरव गांगुली ने कहा इस समय 4 टीमों के साथ टूर्नामेंट कराने के बारे में सोच रहे हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि बीसीसीआई महिला क्रिकेट को बड़ा बनानें के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।