23 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के मामले में अगर किसी का नाम सबसे पहले आता है तो वह हैं टीम इंडिया के कप्तान और रनमशीन विराट कोहली। 29 साल के कोहली सिर्फ 208 वनडे मैचों में ही 35 शतक बना चुके हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों मे 49 शतक बनाए हैं।
सचिन ने एलान किया है कि अगर कोहली वनडे में उनके शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देते हैं तो वह उन्हें एक खास तोहफा देंगे।
मुंबई में बोरिया मजूमदार की बुक इलेवन गॉड्स एंड ए बिलियन इंडियंस के लॉन्च पर सचिन से सवाल पूछा गया कि अगर कोहली वनडे क्रिकेट में उनके शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देते हैं तो क्या वह उन्हें 50 शैंपेन की बोतल भेजेंगे।
इसके जवाब में सचिन ने कहा,“ अगर वह मेरा रिकॉर्ड तोड़ देते हैं तो मैं उन्हें शैंपेन की बोतलें नहीं भेजूंगा बल्कि खुद जाकर उनके साथ शैंपेन शेयर करूंगा।’’
बता दें कि कोहली महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अपना हीरो मानते हैं।