प्रधानमंत्री मोदी से मिले सचिन तेंदुलकर, फिल्म को लेकर पीएम ने दिया ये खास मैसेज

Updated: Fri, May 19 2017 15:52 IST

नई दिल्ली, 19 मई (CRICKETNMORE)| दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अपनी आगामी फिल्म 'सचिन : ए बिलियन डॉलर ड्रीम्स' के लिए शुभकामनाएं लीं। तेंदुलकर ने शुक्रवार को ट्विटर पर इस मुलाकात की एक फोटो साझा की। इसमें दोनों को हाथ मिलाते देखा जा रहा है।

तेंदुलकर ने इस फोटो के साथ साझा किए संदेश में लिखा, "अपने माननीय प्रधानमंत्री मोदी को 'सचिन : ए बिलियन डॉलर ड्रीम्स' फिल्म के बारे में बताया और उनकी शुभकामनाएं लीं।"

इस फिल्म को लेकर पीएम मोदी ने सचिन को एक खास मैसेज भी दिया, “जो खेले वही खिले”।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

जेम्स एस्र्किन द्वारा निर्देशित फिल्म 'सचिन : ए बिलियन डॉलर ड्रीम्स' में सचिन के एक बालक से क्रिकेट का भगवान बनने के सफर को दर्शाया गया है। केरल और छत्तीसगढ़ में इस फिल्म को कर रहित कर दिया गया है। यह फिल्म 26 मई को रिलीज होगी।

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें