SL vs PAK 1st T20I: सलमान मिर्जा और अबरार अहमद की घातक गेंदबाजी, श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए सिमटा 128 रन पर

Updated: Wed, Jan 07 2026 20:52 IST
Image Source: X

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार (7 जनवरी) को रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित होता दिख रहा है। पाकिस्तानी गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन के सामने श्रीलंका की टीम 19.2 ओवर में 128 रन पर ढेर हो गई।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका 12 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कमिल मिशारा खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद कुसल मेंडिस (14), धनंजय डी सिल्वा (10) और कप्तान दासुन शनाका (12) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।

मिडिल ऑर्डर में चरिथ असलंका ने 18 रन बनाए, लेकिन वह भी पारी को संभाल नहीं सके। मुश्किल हालात में जनीथ लियानागे ने एक छोर थामते हुए 31 गेंदों में 40 रनों की संघर्षभरी पारी खेली। उन्होंने पहले चरिथ असलंका के साथ पांचवें विकेट के लिए 28 गेंदों में 35 रन जोड़े, फिर वानिंदु हसरंगा (18) के साथ छठे विकेट के लिए 23 गेंदों में 38 रनों की अहम साझेदारी की।

हालांकि लियानागे के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और पूरी टीम 19.2 ओवर में 128 रन पर सिमट गई। 

पाकिस्तान की ओर से सलमान मिर्जा और अबरार अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके। वहीं मोहम्मद वसीम जूनियर और शादाब खान को 2-2 सफलता मिली। 

टीमें इस मैच के लिए
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कमिल मिशारा, कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका, जनीथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, दुश्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा।

Also Read: LIVE Cricket Score

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमान, शादाब खान, सलमान अली आगा, उस्मान खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, अबरार अहमद।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें