सरफराज खान ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, सचिन के रिकॉर्ड को पहले ही तोड़ चुके हैं

Updated: Thu, Apr 14 2016 20:56 IST

14 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2016 में काफी मजबूत लग रही है। एक तरफ जहां कोहली के साथ- साथ क्रिस गेल और डिविलियर्स के टीम में होने से इस बात पर मुहर लग जाती है।

लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने अपने खेल से पूरा क्रिकेट वर्ल्ड को चकित कर रखा है। वह युवा बल्लेबाज है सरफराज खान जिसे विस्फोटक बल्लेबाज अपना बेटा कहकर संबोधित करते हैं।

जी हां, ये बात सच है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस युवा बल्लेबाज ने जिस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बल्लेबाजी करी उससे सरफराज खान का नाम पूरे देश के साथ – साथ क्रिकेट वर्ल्ड भी प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहा है।

आपको बता दें कि सरफराज खान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केवल 10 गेंदों पर 35 रन की धमाकेदार पारी खेली।

सरफराज खान ने आईपीएल में सबसे युवा खिलाड़ी का रिकॉर्ड बनाया है औऱ साथ ही भारत के अंडर 19 क्रिकेट टीम के सदस्य भी सरफराज रह चुके हैं। सरफराज खान 17 साल की उम्र में आईपीएल खेलकर सबसे युवा खिलाड़ी का तगमा अपने नाम करने में सफलता हासिल करी है। सरफऱाज खान को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2015 में 50 लाख में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है।

आपको बता दें कि सरफराज खान ने 2014 – 15 में मुंबई के तरफ से खेलते हुए रणजी ट्राफी में डेब्यू किया था।  सरफराज खान ने अपने पहले 6 फर्स्ट क्लास मैच में कुल 299 का स्कोर बनाकर अपने आने की सूचना क्रिकेट वर्ल्ड को दे दी थी। रणजी क्रिकेट में सरफराज का सर्वाधिक स्कोर 155 रन है।

आपको याद हो कि सरफराज खान पहली बार सुर्खियों में तब आए थे जब उन्होंने  साल 2009 में हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में 421 गेंद पर 439 रन की मैराथन पारी खेली थी जिससे उन्होंने सचिन तेंदुलकर के द्वारा बनाया गया स्कूल क्रिकेट के रिकॉर्ड 326 को पहली बार किसी ने ध्वस्त किया था।. उस दौरान सरफराज केवल 12 साल के थे।

वैसे आपको बता दें कि सरफऱाज खान ने हाल ही में संपन्न हुए अंडर - 19 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनानें वाले लिस्ट में  चौथे नंबर पर थे। उन्होंने  भारत  अंडर - 19 टीम के लिए कुल 355 रन जमाए थे। 71 रन सरफराज खान का सर्वाधिक स्कोर था।

सरफराज खान ने अंडर – 19 क्रिकेट में कोहली के बनाए रिकॉर्ड को तोड़ दिया है-  सरफराज खान के लिए सबसे बड़ी उपलब्धी ये है कि उन्होंने भारतीय टीम के बेहतरीन औऱ रॉयल चैलेंजर्स टीम के कप्तान कोहली के अंडर  19 में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। सरफराज खान ने अबतक अंडर – 19 करियर में साल 2013 से लेकर 1000 रन से ज्यादा रिकॉर्ड बना चुके हैं तो वहीं कोहली ने अंडर – 19 क्रिकेट करियर में कुल 28 मैच खेलकर 25 पारियों में कुल 978 रन ही बना पाए थे। इस लिहाज से इस मामले में कोहली से आगे हो गए हैं सरफराज खान।

आईपीएल 2016 में गेल के साथ सरफराज खान का रिश्ता बेहद ही घनिष्ठ हो गया है। गेल सरफराज को अपना बेटा कह कर बुलातें हैं। गेल के अलावा खुद कोहली भी सरफराज के टैलेंट के मुरीद हो गए हैं। कोहली ने उनके बारे में कहा है कि सरफराज में बेहतरीन बल्लेबाज बननें की काफी काबिलियत है। मुझे उम्मीद है सरफराज एक बेहतरीन खिलाड़ी बनेगा।

विशाल भगत

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें