भारतीय अंडर-19 टीम के पवन शाह ने रचा ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बने
25 जुलाई। पवन शाह (282) के शानदार दोहरे शतक की बदौलत भारतीय अंडर-19 टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे यूथ टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुधवार को आठ विकेट पर 613 रन का विशाल स्कोर बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। श्रीलंका ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 140 रन बना लिए हैं और अभी भारत के स्कोर से 473 रन पीछे है जबकि उसके छह विकेट शेष है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
स्टंम्प्स के समय प्रसिंदू सूर्याबांद्रा 130 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 51 और सोनल दिनुशा 52 गेंदों पर चार चौके लगाकर 24 रन के स्कोर पर क्रीज पर खड़े हैं।
श्रीलंका ने जिन चार बल्लेबाजों को खोया उनमें कामील मिशारा (45), निशान मदुष्का (5), कप्तान निपुन धनंजय (0) और नुवांडो फर्नाडो (8) शामिल हैं।
भारत के लिए मोहित जांगड़ा तीन और सिद्धार्थ देसाई एक विकेट हासिल कर चुके हैं।
इससे पहले, भारत ने यहां महिंद्रा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 428 रन से आगे खेलना शुरू किया और आठ विकेट पर 613 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
शाह ने 332 गेंदों पर 33 चौके और एक छक्का लगाया। वह टीम के आठवें बल्लेबाज के रूप में कुल 613 के स्कोर पर रन आउट हुए। उनके आउट होते ही भारतीय टीम ने पारी घोषित कर दी।
शाह के अलावा सलामी बल्लेबाज अथर्वा ताएदे ने 172 गेंदों पर 20 चौकों और तीन छक्कों के सहारे 177, नेहाल वाधेरा ने 136 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 64 और आर्यन जुयाल ने 41 रन का योगदान दिया।
श्रीलंका की ओर से परेरा, निपुन मलिंगा, सेनारत्ने और विजयकांत व्यासकांत ने एक-एक विकेट लिए।