मानसिक तौर पर मजबूत खिलाड़ी थे सहवाग: इयान चैपल

Updated: Wed, Oct 21 2015 11:01 IST

मेलबर्न, 21 अक्टूबर | आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिग्गज इयान चैपल ने हाल ही में संन्यास लेने वाले भारतीय बल्लेबज वीरेंद्र सहवाग की जमकर सराहना की और कहा कि सहवाग मानसिक तौर पर बेहद मजबूत खिलाड़ी थे। लंबे समय से राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे सहवाग ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल को तत्काल प्रभाव से अलविदा कह दिया। चैपल ने कहा कि उन्हें क्रिकेट के प्रति सहवाग के 'हर हाल में पसंद करने' वाले रवैये की कमी महसूस होगी।

एक वेबसाइट ने चैपल के हवाले से बुधवार को कहा, "मैंने जब से देखा सहवाग सर्वाधिक मनोरंजन करने वाले बल्लेबाज थे। सहवाग को घंटो-घंटो बल्लेबाजी करते देखने का लुत्फ ही कुछ और था। वह मानसिक तौर पर एक मजबूत खिलाड़ी थे।" चैपल ने कहा, "मैदान में उतरने से पहले वह सभी को सुनते थे, लेकिन मैदान में उतरने के बाद सिर्फ अपनी इच्छानुसार ही खेलते थे। इस तरह खेलते हुए उन्होंने जो सफलताएं हासिल कीं, वह अद्भुत है।"

अपने समय के बेहद आक्रामक बल्लेबाज रहे सहवाग ने वनडे क्रिकेट में 2011 में 149 गेंदों पर 219 रनों की अपनी सर्वोच्च पारी खेली। आज भी रोहित शर्मा (264) और मार्टिन गुप्टिल (237) के बाद यह एकदिवसीय इतिहास का तीसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें