विश्वकप में भारत की जीत सीनियर खिलाड़ियों पर निर्भर- शेन वार्न

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

मेलबर्न, 13 फरवरी(Cricketnmore.)। भारत और पाकिस्तान के बीच एडिलेड ओवल में होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले से दो दिन पूर्व महान स्पिनर शेन वार्न का कहना है कि गत चैम्पियन भारतीय टीम का प्रर्दशन अच्छा नही है और इस मैच और टूर्नामेंट सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर ही निर्भर करेगा।


पाकिस्तान कोच वकार यूनिस को यूनिस खान से उम्मीदें

वार्न ने कहा कि पिछले तीन महीने से आस्ट्रेलिया में खेल रही भारतीय टीम काफी अच्छी फार्म में नहीं हैं। भारत यहां तीन महीने से है और उन्होने कुछ दिन पहले ही अपना पहला मैच जीता।’ वार्न का कहना है, "भारत के पास कुछ सीनियर खिलाड़ी हैं और उनके पास काफी अनुभवहीन खिलाड़ी हैं लेकिन पाकिस्तान को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। उनकी टीम पिछले छह महीने से काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं।"

उन्होने कहा, "यह काफी बड़ा मुकाबला होगा। इसके सारे टिकट बिक चुके हैं और विश्व कप की शुरूआत के लिए शानदार सप्ताहांत है। उनका कहना है कि विश्व कप 2011 में अपनी अगुआई में भारत को विश्व कप दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। वार्न ने कहा, ‘किसी टीम का दिन अच्छा है और भाग्य उसके साथ है तो कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है।"
एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें