पाकिस्तान कोच वकार यूनिस को यूनिस खान से उम्मीदें
पाकिस्तान के कोच वकार यूनिस ने आज सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान का समर्थन करते हुए वर्ल्ड कप के दौरान उनके फॉर्म
सिडनी, 12 फरवरी (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान के कोच वकार यूनिस ने आज सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान का समर्थन करते हुए वर्ल्ड कप के दौरान उनके फॉर्म में लौटने की उम्मीद जताई। खराब प्रदर्शन से जूझ रहे यूनिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान की 2-3 से हार के बावजूद अपने शतक के बाद चयनकर्ताओं को खुश कर टीम में जगह बनाने में सफल रहे थे। हालांकि यूनिस पिछले महीने न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद पाकिस्तान के छह मैचों में सिर्फ 1, 7, 11, 25 और 19 रन की पारियां खेल पाए हैं।
वकार ने इस संबंध में कहा कि मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में पिचें चुनौतीपूर्ण हैं और शुरूआत में बल्लेबाज यहां संघर्ष करते हैं लेकिन वह सीनियर बल्लेबाज है। हमें उसकी जरूरत है। मुझे यकीन है कि वह जल्द ही फार्म में लौटेगा। पाकिस्तान अगर यूनिस को खिलाता है जो उसे दो प्रतिभावान बल्लेबाजों उमर अकमल और शोएब मकसूद में से एक को बाहर करना होगा। यह मुश्किल फैसला होगा क्योंकि यूनिस अपने पिछले तीन वर्ल्ड कप में सिर्फ दो बार 50 से अधिक रन बनाने में सफल रहे हैं।
Trending
ऐजंसी