आईसीसी की वर्ल्ड इलेवन टीम से कप्तान इयोन मॉर्गन बाहर, अब यह दिग्गज बना नया कप्तान

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
ICC

29 मई। वेस्टइंडीज के साथ होने वाले चैरिटी मैच के लिए आईसीसी की वर्ल्ड इलेवन टीम में एक और बड़ा बदलाव हुआ है। टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन चोटिल होने के कारण अब वर्ल्ड इलेवन टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। इयोन मॉर्गन की जगह अब कप्तानी शाहिद अफरीदी करने वाले हैं।

PHOTOS आईपीएल 2018 के सबसे बेस्ट मोमेंट, जानिए

इससे पहले आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या भी आईसीसी की वर्ल्ड इलेवन टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे और उनकी जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है। यह चैरेटी मैच 31 मई को ऐतिहासिक लॉड्स में खेला जाएगा। 

आईसीसी वर्ल्ड इलेवन शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान,कप्तान), शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान), तमीम इकबाल (बांग्लादेश), दिनेश कार्तिक (भारत), राशिद खान (अफगानिस्तान), संदीप लामिछाने (नेपाल), मिशेल मैक्लेघन (न्यूजीलैंड), शोएब मलिक (पाकिस्तान), थिसारा परेरा (श्रीलंका), ल्यूक रौंची (न्यूजीलैंड), आदिल राशिद (इंग्लैंड), मोहम्मद शमी (भारत)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें