इस सप्ताह भारत का दौरा करेंगे पीसीबी चीफ शहरयार खान

Updated: Wed, May 06 2015 10:48 IST
करांची/नई दिल्ली, 06 मई (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान द्विपक्षीय क्रिकेट की बहाली के लिये भारत सरकार को मनाने की कवायद में इस सप्ताह भारत का दौरा करेंगे। खान ने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी हमारे साथ श्रृंखला खेलना चाहता है लेकिन सब कुछ भारत सरकार के हाथ में है।’’ खान इस सप्ताह ढाका से कोलकाता जाकर बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और सरकार के प्रमुख लोगों से मुलाकात करेंगे। भारत और पाकिस्तान ने 2007 से संपूर्ण द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली हैं।
 
खान ने कहा, ‘‘मैं भारत जा रहा हूं क्योंकि जगमोहन डालमिया समेत भारतीय बोर्ड के अधिकारियों से बात करना जरूरी है। अब तक वह दिसंबर में श्रृंखला खेलने के लिये दोनों बोर्ड के बीच हुए सहमति पत्र से बखूबी वाकिफ हो चुके होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम तीन टेस्ट, पांच वनडे और दो टी20 मैच खेलना चाहते हैं लेकिन अब गेंद भारत सरकार के पाले में है।’’
 
एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें