बीपीएल में शाकिब पर 1 मैच का प्रतिबंध

Updated: Fri, Nov 27 2015 16:00 IST

ढाका, 27 नवंबर | बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिल-अल-हसन पर बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के दौरान अपशब्दों के इस्तेमाल के लिए शुक्रवार को एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया। मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में गुरुवार को सिलहट सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच के दौरान रंगपुर राइडर्स के कप्तान हसन पर दो बार हुए उल्लंघन के कारण एक मैच के प्रतिबंध के साथ-साथ 20,000 टका (17,230 रूपये) का जुर्माना भी लगा। 

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने शुक्रवार को मीडिया में दिए बयान में कहा कि मैदान में अंपायर शरफ्फुद्दोला और तनवीर अहमद ने हसन को अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए देखा।  मैच के रेफरी सेलीम शाहीद ने हसन को दोषी पाए जाने के बाद उन पर जुर्माना भी लगाया। मैच के बाद इस घटना के बारे में पूछे जाने पर हसन ने कहा, "ऐसी चीजें होती रहती हैं और मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता।" 

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें