शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, टी-20 में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बने

Updated: Sun, Sep 22 2019 13:34 IST
Twitter

22 सितंबर,नई दिल्ली। कप्तान शाकिब अल हसन के तूफानी अर्धशतक के दम पर बांग्लादेश ने जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए टी-20 ट्राई  सीरीज के आखिरी लीग मुकाबले में अफगानिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया।  अफगानिस्तान के 138 रनों के जवाब में मेजबान बांग्लादेश ने 19 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाकर जीत हासिल की।

 

बल्ले से धमाल मचान से पहले शाकिब ने गेंदबाजी में भी एक विकेट हासिल किया औऱ अफगानिस्तान के खतरनाक ऑलराउंडर मोहम्मद नबो को एलबीडबल्यू आउट किया। 

नबी का शिकार करते हुए शाकिब ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शाकिब ने टी-20 क्रिकेट में अपने 350 विकेट पूरे कर लिए। ये कारनामा करने वाले वह दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। 

अब तक ड्वेन ब्रावो, लसिथ मलिंगा और सुनील नारायण ने ही अब तक इस फॉर्मेट में 350 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।  दुनियाभर में टी-20 लीग खेलने वाले ब्रावो ने सबसे ज्यादा 490 विकेट लिए हैं। इसके अलावा मलिंगा ने 385 और नारयण ने 376 विकेट लिए हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें