फिर टूटा है गाबा का घमंड, 24 साल के लड़के ने किया है करिश्मा; देखें VIDEO

Updated: Sun, Jan 28 2024 13:59 IST
Shamar Joseph

Shamar Joseph Video: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI Test) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जहां वेस्टइंडीज ने अपने युवा तेज गेंदबाज़ शमर जोसेफ (Shamar Joseph) की घातक गेंदबाज़ी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को उनकी धरती पर 27 साल बाद किसी टेस्ट मैच में हराया है। वेस्टइंडीज दूसरी टीम है, जिसने 1988 के बाद से ऑस्ट्रेलिया को गाबा में हराया है।

 

चोटिल अंगूठे के साथ किया करिश्मा

24 वर्षीय शमर जोसेफ वेस्टइंडीज टीम की जीत के हीरो रहे। गाबा टेस्ट के तीसरे दिन मिचेल स्टार्क की घातक यॉर्कर पर जोसेफ के पैर का अंगूठा बुरी तरह चोटिल हो गया था। आलम ये था कि वो अपने दम पर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे और इस वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था।

हालांकि यहां शमर जोसेफ ने युवा खून का उबाल दिखाया और गाबा टेस्ट के चौथे दिन चोटिल अंगूठा होने के बावजूद गेंदबाज़ी की। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों के लिए जोसेफ की हर एक गेंद मुश्किलें खड़ी कर रही थी और इसी बीच उन्होंने 11.5 ओवर करके 7 विकेट झटक डाले।

ये भी पढ़ें:  दर्द से तड़पा कैरेबियाई खिलाड़ी, मिचेल स्टार्क ने गोली की रफ्तार से अंगूठे पर मारी थी यॉर्कर

स्टार्क की यॉर्कर पर जोसेफ की यॉर्कर भारी

जहां एक तरफ स्टार्क की यॉर्कर ने जोसेफ को चोटिल किया था, वहीं जोसेफ ने वापसी करने के गाबा में एक के बाद एक ऐसी यॉर्कर दिखाई जिसका मेजबान खिलाड़ी जवाब नहीं दे सके। जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के आखिरी खिलाड़ी जोश हेजलवुड को भी अपनी यॉर्कर पर आउट किया जिसे देखकर अब हर कोई यही कहेगा कि स्टार्क की यॉर्कर पर जोसेफ की यॉर्कर भारी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें