कोलकाता, 1 जनवरी (CRICKETNMORE): हाल ही में सोशल साइट ट्विटर पर अपनी पत्नी के साथ तस्वीर साझा करने के बाद विवादों में घिरे भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद समी ने अपने प्रशंसकों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए रविवार को फिर से अपनी पत्नी के साथ एक और तस्वीर साझा की है। पिछली बार कई लोगों ने समी की पत्नी के परिधान को लेकर आलोचना की थी, जिसका क्रिकेट खिलाड़ी ने करारा जवाब भी दिया था। मोहम्मद कैफ ने किया सूर्य नमस्कार, फिर ट्विटर पर आए फैन्स के निशाने पर
Advertisement
नववर्ष पर पत्नी के साथ एक और फोटो साझा कर समी ने अपने ट्वीट में लिखा, "न साथी है, न हमारा है कोई। न किसी के हम है, न हमारा है कोई। पर आपको देख कर, कह सकते हैं एक प्यारा हमसफर है कोई। नववर्ष की शुभकामनाएं।"
Advertisement
समी की पत्नी हसीन जहां को उनके परिधान के लिए हिजाब पहनने की सलाह तक दी