मुंबई इंडियन्स से जुड़े गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड

Updated: Sat, Apr 04 2015 09:57 IST

मुंबई, 04 अप्रैल (CRICKETNMORE) न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड मुंबई इंडियन्स टीम से जुड़ गये हैं। बॉन्ड मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजी कोच हैं। बॉन्ड वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने वाली न्यूजीलैंड टीम के गेंदबाजी कोच थे लेकिन उन्होंने आठ अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल 8 से पहले मुंबई इंडियन्स से जुड़ने के लिए अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था।


जरूर पढ़े⇒सईद अजमल की बांग्लादेश दौरे के लिये पाकिस्तानी टीम में वापसी

इस 39 वर्षीय गेंदबाज का करियर चोटों से प्रभावित रहा। उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में 87 विकेट और 82 वनडे में 147 विकेट लिये। वह आईपीएल 2010 में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेले थे।

टीम के कप्तान रोहित शर्मा, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड और स्पिन गेंदबाजी के अगुआ हरभजन सिंह ने वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे दिन भी दूधिया रोशनी में अभ्यास किया। टीम की मालिक नीता अंबानी ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ से मुलाकात की। इनमें मुख्य कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग तथा क्षेत्ररक्षण कोच दक्षिण अफ्रीका के जोंटी रोड्स भी शामिल हैं।

एजेंसी


 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें