बीसीसीआई अध्यक्ष से जासूसी मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग

Updated: Sun, Nov 22 2015 05:34 IST

कोलकाता, 22 नवंबर - क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अधिकारियों की जासूसी के लिए एक पूर्व बोर्ड अधिकारी द्वारा लंदन की एक जासूसी एजेंसी की सेवा लेने के आरोपों की जांच के लिए शनिवार को बोर्ड अध्यक्ष शशांक मनोहर को चिट्ठी लिखकर केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच करवाए जाने की मांग की। हालांकि बीसीसीआई ने पहले ही मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि ऐसे आरोप लगाए गए हैं कि लंदन की एक आईटी एजेंसी को बोर्ड के नए सदस्यों की जासूसी करने के लिए नौ लाख डॉलर रुपये दिए गए।

सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मामले की जांच की मांग कर चुके हैं।

आदित्य ने शनिवार को मनोहर को लिखी चिट्ठी में कहा है कि इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी का हस्तक्षेप जरूरी है, क्योंकि यह आंतरिक सुरक्षा का मामला है।

बीसीसीआई ने इसी महीने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति गठित की है।

(आईएएनएस)


 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें