खराब शुरूआत के बाद पृथ्वी शॉ और अंजिक्य रहाणे ने संभाली इंडिया ए की पारी

Updated: Wed, Jul 18 2018 10:53 IST
Shaw,rahane lead India A's reply after Cook 180 (Twitter)

वर्सेस्टर , 18 जुलाई (CRICKETNMORE)| यहां काउंटी ग्राउंड में खेले जा रहे चार दिवसीय टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को इंग्लैंड लायंस द्वारा बनाए गए 423 रनों के विशाल स्कोर के सामने इंडिया-ए की पारी लड़खड़ा गई। देखें स्कोरकार्ड

इंडिया-ए ने दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट खोकर 144 रन बना लिए हैं और वह इंग्लैंड लायंस से अभी भी 279 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक अंजिक्य रहाणे 26 और ऋषभ पंत 37 रन बनाकर खेल रहे हैं।  शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS

 

 

इंडिया-ए ने 50 के कुल स्कोर पर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे। मुरली विजय (8), मयंक अग्रवाल (0) और कप्तान करुण नायर (4) रन बनाकर पवेलियन लौट लिए थे। दूसरे छोर पर दूसरे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉल ने 82 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 62 रनों की पारी खेली। उनका विकेट 93 के कुल स्कोर पर गिरा। इसके बाद रहाणे और पंत ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। 

इससे पहले इंग्लैंड लायंस की पूरी टीम दूसरे दिन 423 रनों पर ऑल आउट हो गई। उसके लिए सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने 180 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 268 गेंदों का सामना किया और 26 चौके लगाए। 

उनके अलावा निक गबिंस ने 73 और डेविड मलान ने 74 रन बनाए।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें