टीम इंडिया की स्लिप फील्डिंग सुधारने के लिए कोच आर श्रीधर ने निकाला अनोखा तरीका, देखें VIDEO

Updated: Wed, Aug 29 2018 13:43 IST
Twitter

29 अगस्त,(CRICKETNMORE)। दुनिया की नंबर 1 टेस्ट टीम भारत के लिए पिछले कुछ सालों में स्लिप फील्डिंग बड़ी परेशानी रही है। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कई कैच छोड़े। लेकिन फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने इस समस्या का समाधान ढूंढ लिया है। 

शिखर धवन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें श्रीधर एक अनोखी फील्डिंग ड्रिल से धवन और अन्य खिलाड़ियों को स्लिप कैच की प्रैक्टिस करा रहे हैं। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

इस ड्रिल में धवन औऱ श्रीधर के बीच एक सफेद रंग का अपारदर्शी बोर्ड रखा हुआ है और दोनों एक दूसरे को देख नहीं पा रहे हैं। बोर्ड के नीचे एक टकड़ी का टुकड़ा है। श्रीधर इस पर लगातर गेंद थ्रो कर रहे और गेंद लगकर कैच धवन के पास जा रही है। जिससे धवन फोकस के साथ कम रिएक्शन टाइम में कैच पकड़ रहे हैं। 

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 30 अगस्त से साउथेप्टन में खेला जाएगा। फिलहाल भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें