20 साल के शोएब बशीर पहली बार 5 विकेट लेकर रचा इतिहास, तोड़ा महान वसीम अकरम का रिकॉर्ड

Updated: Sun, Feb 25 2024 12:22 IST
Image Source: Google

India vs England 4th Test: इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) ने भारत के खिलाफ रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में अपनी गेंदबाजी से खास रिकॉर्ड बना दिया। बशीर ने 44 ओवर गेंदबाजी की और 119 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, उन्होंने यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार,रविंद्र जडेजा और आकाश दीप को अपना शिकार बनाया। यह पहली बार है जब अपने फर्स्ट क्लास करियर में बशीर ने पारी में 5 विकेट लिए हैं। 

 

तोड़ा 94 साल पुराना रिकॉर्ड

इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में एक टेस्ट पारी में 5 विकेट लेने के मामले में बशीर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 20 साल 135 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। बशीर ने बिल वॉयस को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए टेस्ट में 70 रन देकर 7 विकेट लिए थे। उस समय वॉयस 20 साल 182 दिन के थे। 

वसीम अकरम को छोड़ा पीछे

भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे कम उम्र में पारी में 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वसीम अकरम को पछाड़कर बशीर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अकरम ने 1987 में भारत के खिलाफ कोलकाता में खेले गए टेस्ट में 20 साल 253 दिन की उम्र में पारी में 5 विकेट हासिल किए थे। 

Also Read: Live Score

बशीर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी को 307 रनों पर ही समेट दिया। जिसके चलते इंग्लैंड को पहली पारी में 46 रनों की बढ़त मिली। गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 353 रन बनाए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें