1st Test: केन विलियमसन की धमाकेदार वापसी, न्यूजीलैंड ने पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ बनाए 319 रन

Updated: Thu, Nov 28 2024 12:05 IST
Image Source: AFP

New Zealand vs England 1st Test Day 1 Highlights: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने क्राइस्टचर्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक पहली पारी में 8 विकेट गवाकर 319 रन बना लिए हैं। पहले दिन के अंत पर ग्लेन फिलिप्स 41 रन औऱ टिम साउदी 10 रन बनाकर नाबाद रहे। बता दें कि इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। 

न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 4 रन के कुल स्कोर पर डेवोन कॉनवे के रूप में पहला झटका लगा। इस मुकाबले से न्यूजीलैंड टीम में वापसी कर रहे दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी की, हालांकि वह शतक से चूक गए। विलियमसन ने 197 गेंदों में दस चौकों की मदद से 93 रन बनाए। बता दें कि यह पिछले छह साल में पहली बार है जब विलियमसन 90 से 99 के बीच आउट हुए हैं।  

इसके अलावा कप्तान टॉम लैथम ने 54 गेंदों में 47 रन और रचिन रविंद्र ने 49 गेंदों में 34 रन की पारी खेली। विलियमसन ने एक छोर संभाले रखा और दूसरे, तीसरे औऱ चौथे विकेट के लिए क्रमश: लैथम, रचिन और मिचेल के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। 

पहले दिन  इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट अपने खाते में डाले। इसके अलावा गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स ने 2-2 विकेट हासिल किए।  

टीमें इस प्रकार हैं

न्यूडीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, नाथन स्मिथ, टिम साउथी, मैट हेनरी, विलियम ओ’रूर्की।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रुक, ओली पोप (विकेट कीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें