'पाकिस्तान भी टेस्ट में इंडिया को हरा सकता है', लाइव मैच में अकरम और वॉन ने कसा टीम इंडिया पर तंज

Updated: Mon, Nov 04 2024 13:59 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारत की ऐतिहासिक हार के बाद आलोचक टीम इंडिया को ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं, बाकी देशों को भी लगता है कि वो भी अब भारत को भारत में हरा सकते हैं। इसी कड़ी में दिग्गज पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि अगर पाकिस्तान अपने पड़ोसी देशों के खिलाफ स्पिनिंग पिचों पर टेस्ट मैच खेलता है तो वो भी भारत को हरा सकता है।

भारत और पाकिस्तान के लिए अक्टूबर का महीना काफी अलग रहा, जिसमें रोहित शर्मा की टीम को घरेलू सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। वहीं, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराकर लगातार चली आ रही हार के सिलसिले को तोड़ने का काम किया। अकरम सोमवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहले वनडे में कमेंट्री के दौरान इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज माइकल वॉन से बातचीत कर रहे थे।

इस दौरान वॉन ने कहा, "मैं भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज देखना चाहूंगा।" जिस पर अकरम ने जवाब दिया, "ये बहुत बड़ी सीरीज होगी। ये खेल के लिए अच्छा होगा, क्रिकेट के दीवाने दो देशों के लिए।” इसके बाद वॉन ने कहा, “पाकिस्तान अब भारत को टर्नर पर हरा सकता है।” इस पर अकरम ने कह, “पाकिस्तान के पास अब स्पिनिंग ट्रैक पर टेस्ट में भारत को हराने का मौका है। उन्हें न्यूजीलैंड ने घर पर 3-0 से हराया है।”

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ज़ाहिर है कि कीवी टीम की भारतीय सरज़मीं पर जीत से बाकी टीमों के हौंसले भी बुलंद हुए हैं और अब भारत का दौरा करने वाली टीमें ये बात जान गई हैं कि भारत को भारत की सरज़मीं पर स्पिनर्स के जरिए फंसाया जा सकता है। फिलहाल भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट से टी-20 मोड में नजर आएगी क्योंकि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर गई है जहां उन्हें चार मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें