16 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन खेले गए चौथे वनडे मैच के दौरान पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक के साथ हादसा होते-होते बच गया। बिना हेलमेट के बल्लेबाजी करने उतरे मलिक के सिर पर रन लेने के दौरान गेंद लग गई।
यह घटना पाकिस्तान की पारी के 32वें ओवर में हुई जब शोएब मलिक बिना हेलमेट के बल्लेबाजी करने उतरे। क्योंकि न्यूजीलैंड की तरफ से स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे। इस बीच मलिक एक रन चुराने के चक्कर में भागे और क्रीज मे पहुंचने के लिए डाइव लगाया, लेकिन इसी दौरान रन आउट के लिए कॉलिन मुनरो द्वारा फेंका गया थ्रो उनके सिर के पीछे जा लगा। थ्रो इतना तेज था कि गेंद मलिक के सर पर लगकर बाउंड्री पार चली गई।
इसके बाद मैच थोड़ी देर तक रूका लेकिन मलिक ने दोबारा बल्लेबाजी करनी शुरु कर दी। हालांकि वह अगले ही ओवर में ही आउट हो गए। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
मैच के बाद पाकिस्तानी टीम के फिजियो ने बताया की उनके सिर में एक जगह खून जमा हो गया है जिस वजह से उन्हें सिरदर्द होने की शिकायत की है इसी वजह से मैदान पर नहीं उतरे.
Ball hit on @realshoaibmalik head ... threw by #Kiwi player #PAKvsNZ pic.twitter.com/2ZgwQ4AIFQ
— Kashif Baig (@kashif_baig) January 16, 2018