टीम इंडिया को झटका, इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये बड़ा खिलाड़ी

Updated: Thu, Jul 19 2018 14:20 IST
Wriddhiman Saha (Google Search)

19 जुलाई,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टेस्ट टीम के नियमित विकेटकीपर रिद्धिमान साहा इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। 

पहले खबर थी कि साहा अंगूठे की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने गए। लेकिन अब खुलासा हुआ है कि सीधे कंधे में चोट के कारण वह पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2018 के दूसरे क्वालिफायर के दौरान साहा के अंगूठे में चोट लगी थी।

 

रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS

रिद्धिमान साहा ने इंग्लैंड सीरीज से बाहर होने की जानकारी खुद अपने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए दी।  

खबरों के अनुसार साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान साहा के कंधे में चोट लगी थी। उनकी यह चोट आईपीएल के दौरान सामनें आई। लेकिन वह इंजेक्शन और दवाई लेकर आईपीएल खेलते रहे। 

साहा पिछले कुछ समय से चोटों से परेशान चल रहे हैं। साल की शुरूआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान उनके हैमस्ट्रिंग में खिचांव आ गया था। जिसके बाद वह बाकी दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। इसके बाद उन्हें अंगूठे में चोट लगी, जिसके कारण वह अभी क्रिकेट से दूर हैं। 

साहा के चोटिल होने के कारण युवा रिषभ पंत को 18 सदस्यीय टेस्ट टीम में मौका मिला है। हालांकि दिनेश कार्तिक विकेटकीपिंग के लिए कप्तान कोहली की पहली पसंद रहेंगे। भारत औऱ इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त से बर्मिंघम में खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें