श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, IPL में कप्तानी डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया
27 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान और युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में तूफानी पारी खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
श्रेयस अय्यर ने 40 गेंदों पर तीन चैकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 93 रन बनाए। यह आईपीएल में कप्तानी के डेब्यू पर किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
इस मामले में उन्होंने आरोन फिंच के रिकॉर्ड को तोड़ा। जिन्होंने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के लिए कप्तानी में डेब्यू करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 64 रन की पारी खेली थी।
अय्यर की तूफानी पारी की बदौलत इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने केकेआर के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 219 रन का विशाल स्कोर बनाया है।