न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान, दो नए खिलाड़ियों को मिला मौका

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

23 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान कर दिया है। चयनकर्ताओं ने दो नए चेहरों को मौका देते हुए मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अब तक कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। 

आशीष नेहरा को सिर्फ एक मैच के लिए टीम में जगह दी गई है, क्योंकि दिल्ली में 1 नवंबर को होने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल के बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। 

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद टी20 सीरीज के लिए केएल राहुल की वापसी हुई है। अंजिक्या रहाणे टीम में जगह बना पाने में असफल रहे हैं।क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें     

 

चयनकर्ताओं ने कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यजवेंद्र चहल की स्पिन तिकड़ी पर अपना भरोसा बरकरार रखा है। और टेस्ट की नंबर 1 जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को एक बार फिर आराम दिया गया है। 

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

विराट कोहली (कप्तान) शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, यजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा (1 टी20 मैच के लिए) , मोहम्मद सिराज
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें