आईएमजी रिलायंस से जुड़े श्रेयस अय्यर

Updated: Wed, Oct 30 2019 20:18 IST

30 अक्टूबर (CRICKETNMORE) भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आईएमजी रिलायंस के साथ जुड़ गए हैं। अय्यर से पहले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या पहले ही आईएमजी रिलायंस के साथ जुड़ चुके हैं।

23 वर्षीय अय्यर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने वाले सबसे युवा कप्तान हैं। उन्होंने हाल में वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम को वनडे सीरीज जिताने में अपना अहम योगदान दिया था।

अय्यर ने आईएमजी रिलायंस से जुड़ने के बाद कहा, "आईएमजी रिलायंस के साथ जुड़ने के लिए वास्तव में मैं बहुत उत्साहित हूं। उद्योग जगत में वे सबसे बड़े नामों में से एक हैं और भारतीय क्रिकेट में अन्य दिग्गजों के साथ मैं भी एक उपयोगी साझेदारी के लिए तैयार हूं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें