स्मृति मंधाना इतिहास रचने से सिर्फ 28 रन दूर, तोड़ देंगी AUS की दिग्गज मेग लैनिंग का महारिकॉर्ड
India Women vs Nepal Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के पास मंगलवार (23 जुलाई) को नेपाल के खिलाफ रनगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले महिला एशिया कप टी-20 2024 (Womens Asia Cup T20, 2024 ) के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार रात 7 बजे से शुरू होगा।
मंधाना अगर इस मुकाबले में 28 रन बना लेती हैं तो महिला टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगी। इस लिस्ट में उनके पास ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
मंधाना ने अभी तक 138 मैच की 133 पारियों में 3378 रन बनाए हैं। वहीं संन्यास ले चुकीं लैनिंग ने 132 मैच की 121 पारियों में 3405 रन बनाए हैं। बता दें कि पिछले मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी इस फॉर्मेट में रन के मामले में लैनिंग को पीछे छोड़ा था।
स्मृति ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 31 गेंदों में 45 रन की पारी खेली थी। लेकिन यूएई के खिलाफ वह 13 रन बनाकर ही आउट हो गईं थी।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
भारतीय टीम दो मैच में दो जीत के साथ ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है और सेमीफाइनल में जगह लगभग तय है। नेपाल के खिलाफ अगर जीत मिलती है तो भारतीय टीम आधिकारिक तौर पर नॉकआउट दौर में पहुंच जाएगी।