VIDEO: स्मृति मंधाना के साथ हो गई कॉमेडी, एक ही छोर पर भागे दोनों खिलाड़ी और दिखा रनआउट
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया के ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके हरमनप्रीत के इस फैसले को सही भी साबित किया।
स्मृति मंधाना एक बार फिर से शतक के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही थीं लेकिन वो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गई। अपनी साथी प्रतिका रावल के साथ हुई एक गलतफहमी के कारण मंधाना को 47 गेंदों पर 53 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। मंधाना का विकेट करिश्मा रामहरैक द्वारा फेंके गए 17वें ओवर में गिरा।
ओवर की तीसरी गेंद पर, रावल ने स्क्वायर लेग की ओर शॉट खेला और तुरंत दो रन के लिए कॉल दी। मंधाना दूसरे रन के लिए दौड़ पड़ी लेकिन रावल ने फील्डर रामहरैक की तेज़ी को देखकर मंधाना को आधी क्रीज़ से वापस भेज दिया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और गलतफहमी ऐसी थी कि दोनों ही बल्लेबाज़ स्ट्राइकर छोर पर खड़ी नजर आईं और मंधाना को पवेलियन जाना पड़ा। इस घटना के बावजूद, मंधाना ने शांत भाव से युवा प्रतिका रावल की पीठ थपथपाई।
इस मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं।
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह, प्रिया मिश्रा।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
वेस्टइंडीज महिला (प्लेइंग इलेवन): हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, रशदा विलियम्स, डींड्रा डोटिन, नेरिसा क्राफ्टन, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), आलिया एलेने, ज़ैदा जेम्स, करिश्मा रामहरैक, शमिलिया कॉनेल, अफी फ्लेचर।