स्मृति मंधाना ने फिर से अपनी बल्लेबाजी से मचाया धमाल, अनुजा पाटील की गेंदबाजी ने ढ़ाया कहर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

मुंबई, 29 मार्च| अनुजा पाटील (3-21) की शानदार गेंदबाजी और स्मृति मंधाना (62) की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने आखिरकार त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में जीत दर्ज की। इससे पहले मिली हारों के कारण टीम फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। भारतीय टीम ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से मात दी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम की पारी 107 रनों पर ही सिमट गई। इस लक्ष्य को भारत ने केवल दो विकेट खोकर 15.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया। 

इंग्लैंड के लिए डेनियल व्याट ने सबसे अधिक 31 रन बनाए। इसके अलावा, टीम की कोई भी बल्लेबाज 20 से अधिक रन स्कोर नहीं कर पाई।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

भारत के लिए पाटील के अलावा, राधा यादव, दीप्ति शर्मा और पूनम यादव ने दो-दो विकेट हासिल कर इंग्लैंड की पारी को 107 रनों पर समेटने में अहम योगदान दिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 30 के स्कोर पर मिताली राज (6) के रूप में अपना पहला विकेट खोया। इसके बाद, 48 के स्कोर पर मेजबान टीम ने जेमीमाह रोड्रिगेज (7) के रूप में अपना दूसरा विकेट खोया।

रोड्रिगेज के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (20) ने मंधाना के साथ 60 रनों की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। आस्ट्रेलिया की तरफ से दोनों विकेट डेनियल हैज ने लिए। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 31 मार्च को आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें