गांगुली ने फिर से लिया रवि शास्त्री से पंगा, दिया गुस्सा दिलाने वाला बयान

Updated: Mon, Mar 06 2017 17:39 IST

6 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के हेड कोच की नियुक्ति के समय सौरव गांगुली और रवि शास्त्री के बीच शुरू हुआ विवाद थमनें का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में गांगुली ने एक बंगाली चैट शो में ऐसा बयान दे दिया, जिससे इन दोनों की बीच की खटास औऱ बढ़नें का खतरा है।

 दरअसल मामला यह था कि साल की शुरूआत में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत की लिमिटेड ओवर टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद रवि शास्त्री से टीम इंडिया के अब तक सर्वश्रेष्ठ कप्तानों के बारे में पूछा गया। जवाब में शास्त्री ने जिन कप्तानों के नाम बताए उसमें सौरव गांगुली का नाम नहीं था। जबकि गांगुली भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। विराट कोहली को दिया गया गलत आउट, अंपायर के इस फैसले पर मचा हंगामा: VIDEO

 जब चैट शो के दौरान गांगुली से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने हसंते हुए जवाब दिया कि “मैं जब कप्तान था तब वे क्रिकेट नहीं देखते थे। इसके अलावा जब उनसे कुंबले और शास्त्री को 1 से 10 के बीच अंक देकर रेटिंग देने के बारे में पूछा गया। उन्होंने शास्त्री को 7 और कुंबले को 9 अंक दिए। केएल राहुल ने तोड़ा सचिन औऱ कोहली का रिकॉर्ड, ऐसा कर किया कमाल

सौरव गांगुली को साल 2000 में टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई थी। उनकी कप्तानी मे  भारतीय टीम ने विदेशों में टेस्ट मैच जीते, इसके अलावा 2003 में दक्षिण अफ्रीका में हुए वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफ़र तय किया।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें