CWC 2025: साउथ अफ्रीका की धुआंधार बल्लेबाज़ी, पाकिस्तान को 150 रन से हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनाई जगह

Updated: Wed, Oct 22 2025 00:08 IST
Image Source: X

CWC 2025: South Africa Women vs Pakistan Women: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 22वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला गया। बारिश से प्रभावित इस मैच में साउथ अफ्रीका की पारी को 40 ओवर तक सीमित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 312 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं डिएलएस नियम के तहत 20 ओवर में 234 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम 83 रन ही बना सकी।

मंगलवार (21 अक्टूबर) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबल में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत झटके के साथ हुई जब ताज़मिन ब्रिट्स बिना खाता खोले आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने 82 गेंदों में 90 रन बनाए, वहीं सुने लुस ने 59 गेंदों में 61 रन की पारी खेली। अंतिम ओवरों में मारिजैन कप्प (68 रन, 43 गेंद) और नादिन डी क्लार्क (41 रन, 16 गेंद) ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को 312 रन तक पहुंचाया।

पाकिस्तान की पारी में लगातार बारिश बाधक बनी और बल्लेबाजी भी पूरी तरह कमजोर नजर आई। डिएलएस नियम के तहत 20 ओवर में 234 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम 7 विकेट खोकर 83 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज नीबा अली 5 रन और ओमैमा सोहेल 6 रन पर ही चलता बनी। इसके बाद सिदरा अमी 13 रन और आलिया रियाज़ भी 3 ही रन बना सकीं। कुल मिलाकर नतालिया परवेज 20 रन और सिदरा नवाज 22 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुँच सकी।

साउथ अफ्रीका के लिए मारिजैन कप्प ने गेंद से भी कमाल दिखाया और 3 विकेट झटके। शांगसे को 2 और अयाबोंगा खाका को 1 विकेट मिला।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस शानदार जीत के साथ साउथ अफ्रीका, जो पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी थी, अब 10 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। वहीं पाकिस्तान को टूर्नामेंट में चौथी हार झेलनी पड़ी और इसी के साथ वह अधिकारिक तौर से टॉप-4 की रेस से बाहर हो गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें