Champions Trophy से पहले साउथ अफ्रीका को लगा एक और झटका, एनरिक नॉर्खिया के बाद INJURED हुआ ये घातक तेज गेंदबाज़

Updated: Fri, Jan 17 2025 11:44 IST
South Africa Cricket Team

19 फरवरी से आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) का आगाज होने वाला है जिससे पहले साउथ अफ्रीका टीम (South Africa Cricket Team) से जुड़ी एक और बुरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस खिलाड़ी को मैनेजमेंट एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) के चोटिल होने पर टीम में शामिल कर सकती थी अब वो खिलाड़ी भी बुरी तरह चोटिल हो गया है।

जी हां, हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका के यंग गन गेंदबाज़ गेराल्ड कोएत्जी की। ये दाएं हाथ का तेज गेंदबाज़ मौजूदा समय में जॉबर्ग सुपर किंग्स के लिए SA20 का तीसरा सीजन खेल रहा है जिसके बीच कोएत्जी बुरी तरह चोटिल हो गए। ESPN की रिपोर्ट्स के अनुसार कोएत्जी हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण परेशान हैं जिसके कारण वो SA20 में सुपर किंग्स के लिए अगले कुछ हफ्तों तक एक भी मुकाबला नहीं खेल पाएगा। गौरतलब है कि उन्होंने बीते गुरुवार, 16 जनवरी को प्रिटोरिया के खिलाफ भी मुकाबला नहीं खेला था।

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है जिसमें कोएत्जी का नाम नहीं है। वो आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अफ्रीकी टीम में शामिल नहीं किए गए क्योंकि चयनकर्ताओं ने उनसे ऊपर एनरिक नॉर्खिया के अनुभव को रखते हुए उनका सेलेक्शन किया। इस टीम के व्हाइट-बॉल कोच रॉब वाल्टर ने भी इसकी पुष्टि की थी कि गेराल्ड कोएत्जी चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने के लिए कतार में थे, लेकिन अधिक अनुभवी होने की वजह से एनरिक नॉर्खिया का चयन किया गया।

हालांकि नॉर्खिया को अब पीठ की समस्या के कारण टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है जिसके बाद अब साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की मैनेजमेंट उनकी रिप्लेसमेंट की खोज में है। अगर कोएत्जी टूर्नामेंट से पहले फिट हो जाते हैं, तो इसमें कोई शक नहीं कि वो ही साउथ अफ्रीका टीम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएंगे, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो 18 वर्षीय पेसर क्वेना मफाना या ओटनिल बार्टमैन को टीम में चुना जा सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

टेम्बा बावुमा (कप्तान), टॉनी डी जॉर्जी, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एंगिडी, कागिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें