कागिसो रबाडा ने डाली बड़ी खतरनाक गेंद जिससे बल्लेबाज हो गए ढेर, देखें VIDEO

Updated: Fri, Jul 28 2017 11:09 IST

28 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। एक टेस्ट मैच का बैन झेलने के बाद वापस लौटे साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में जारी तीसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।

पहले दिन के खेल के दौरान रबाडा ने खतरनाक गेंदबाजी की और अपनी एक परफेक्ट यॉर्कर डालकर बोल्ड किया। रबाडा ने जैसी यॉर्कर डाली वो मॉर्डन क्रिकेट में कम ही देखने को मिलती हैं।

रबाडा ने पारी के 44वें ओवर में मलान को एक यॉर्कर फेंकी जो कि हवा में अंदर की तरफ स्विंग हुई। अपना डेब्यू मैच खेल रहे मलान इस गेंद को बिलकुल नहीं समझ पाए और गेंद उनके बैट और पैड के बीच से निकल स्टंप ले उड़ी। रबाडा ने ये गेंद 88 मिल प्रतिघंटा की रफ्तार से डाली। इस गेंद को खेलने का प्रयास में डेविड मलान का संतुलन भी बिगड़ गया और वो जमीन पर गिर गए।  ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS 

बता दें कि लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को गाली देने के चलते आईसीसी ने कागिसो रबाडा पर एक मैच का बैन लगा दिया था। साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले में भी रबाडा ने निरोशन डिकवेला को अपशब्द कहे थे। 

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड ने पहले दिन 4 विकेट खोकर 171 रन बना लिए हैं। बारिश के कारण सिर्फ 59 ओवर का ही खेल हो सका। एलिस्टर कुक 82 और बेन स्टोक्स 21 रन बनाकर नाबाद रहे।  ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें