CWC 2025: वोल्वार्ट और ब्रिट्स की तगड़ी साझेदारी से साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया, सेमीफाइनल की ओर मजबूती से बढ़ाए कदम

Updated: Fri, Oct 17 2025 23:59 IST
Image Source: X

CWC 2025, Sri Lanka Women vs South Africa Women Highlights: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। बारिश के कारण यह मैच 20-20 ओवर का किया गया था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 105 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने डिएलएस नियम के तहत मिले 121 रन के लक्ष्य को लौरा वोल्वार्ट और ताज़मिन ब्रिट्स की नाबाद शतकीय साझेदारी से सिर्फ 14.5 ओवर में हासिल कर लिया। 

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 18वां मुकाबला शुक्रवार (17 अक्टूबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया। बारिश के चलते मैच को घटाकर 20 ओवर प्रति टीम किया गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 7 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए, जिसके अनुसार डिएलएस नियम के तहत साउथ अफ्रीका को 121 रन का लक्ष्य मिला।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान चमारी अट्टापट्टू सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं सलामी बल्लेबाज विशमी गुणरत्ने 12 रन के स्कोर पर चोटिल होकर मैदान से बाहर चली गईं, लेकिन बारिश से खेल रुके रहने के बाद उन्होंने वापसी की और 34 रन जोड़ते हुए टीम को संभाला। हर्षिता समरविक्रमा (13), कविशा दिलहारी (14) और नीलाक्षी डी सिल्वा (18) ने छोटे लेकिन उपयोगी योगदान दिए, जिससे श्रीलंका सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका।

साउथ अफ्रीका की ओर से नॉनकुलुलेको म्लाबा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। मसाबाता क्लास ने 2 और नादिन डी क्लार्क ने 1 विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी ने शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी की। कप्तान लौरा वोल्वार्ट और ताज़मिन ब्रिट्स ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 89 गेंदों में नाबाद 125 रनों की साझेदारी कर दी। वोल्वार्ट ने 47 गेंदों में 8 चौकों की मदद से नाबाद 60 रन बनाए, जबकि ब्रिट्स ने 42 गेंदों में 55 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

नतीजा यह रहा कि साउथ अफ्रीका ने 31 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया और यह मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने 8 अंक हासिल करते हुए अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचकर सेमीफाइनल की दौड़ में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। वहीं, श्रीलंका को इस टूर्नामेंट में पांचवें मैच में चौथी हार झेलनी पड़ी और अब वह सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें