भारत - साउथ अफ्रीका मैच में इस दिग्गज के खेलने पर संशय, फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा

Updated: Fri, Jun 09 2017 17:25 IST
एबी डिविलियर्स ()

9 जून, ओवल (CRICKETNMORE)। श्रीलंका ने भारत को हराकर सेमीफाइनल की जंग बेहद ही रोमांचक कर दी है। ऐसे में 11 जून को होने वाला मैच अब और भी रोमांचक हो गया है। भारत और साउथ अफ्रीका में से  जो टीम मैच जीतेगी वो सेमीफाइनल में पहुंचेगा।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम के लिए बुरी खबर आई है। भारत के खिलाफ मैच में पहले डिविलियर्स को फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एबी को घुटने में काफी तकलीफ हुई थी। जिसके बाद अब भारत के खिलाफ मैच से पहले डिविलियर्स को अब फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा जिसके बाद ही डिविलियर्स के खेलने पर फैसला लिया जाएगा।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एबी गोल्डन डक का शिकार हुए थे। टीम के कोच रसैल डोमिंगो ने कहा कि भारत के खिलाफ होने वाले मैच में टीम के कप्तान का बल्ला जरूर चमकेगा। डिविलियर्स ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ हुए दो मैचों में अभी तक कुल चार रन बनाए हैं। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ हर हाल में जीत की जरूरत है।  बारिश की वजह से साउथ अफ्रीका को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।  ऐसे में भारत के खिलाफ मैच दोनों टीमों के लिए बेहद ही अहम है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें