तीन साल बाद देवेंद्र बिशु की कैरेबियाई टीम में वापसी

Updated: Sat, Apr 11 2015 13:56 IST

सेंट जॉर्ज/ नई दिल्ली, 11 अप्रैल (CRICKETNMORE) । इंग्लैंड के खिलाफ 13 अप्रैल से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज के लेग स्पिन गेंदबाज देवेंद्र बिशु की कैरेबियाई टीम में वापसी हुआ है। साथ ही विकेटकीपर-बल्लेबाज 21 वर्षीय शाइ होप का अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट पदार्पण हुआ है। तेज गेंदबाज कार्लोस ब्राथवेट को भी टीम में जगह मिली है।


जरूर पढ़े⇒लगातार जीतने के लिये खिलाड़ियों को अपने रवैये में बदलाव करना होगा-वकार
वेस्टइंडीज की ओर से 11 टेस्ट मैच खेल चुके बिशु ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच अप्रैल-2012 में खेला था। कैरेबियाई दौरे पर आ रही इंग्लिश टीम को वेस्टइंडीज के साथ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है।

पहला टेस्ट 13 अप्रैल से जबकि दूसरा 21 अप्रैल से खेला जाना है। तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच एक मई से पांच मई के बीच खेला जाएगा।
 

वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार है:
दिनेश रामदीन (कप्तान), क्रेग ब्राथवेट (उप-कप्तान), सुलेमान बेन, देवेंद्र बिशु, जर्मेन ब्लैकवुड, कार्लोस ब्राथवेट, डारेन ब्रावो, शिवनारायण चंद्रपॉल, जेसन होल्डर, शाइ होप, केमार रोच, मार्लन सैमुअल्स, डेवन स्मिथ, जेरोम टेलर।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें