टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अचानक घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास, फैंस के लिए बुरी खबर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

27 फरवरी, (CRICKETNMORE)। कर्नाटक के बांए हाथ के तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद ने घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। सौराष्ट्र को हराकर कर्नाटक के विजय हजारे ट्रॉफी चैंपियन बनने के बाद उन्होंने संन्यास की घोषणा की। अरविंद ने साल 2008 में रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र के खिलाफ ही डेब्यू किया था।

अरविंद ने कहा, “ मैंने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में की थी। मैंने उनके खिलाफ शुरुआत की और अब उनके खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी जीतकर इसे समाप्त कर रहा हूं।  मैं कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन, सिलेक्टर्स, मेरे कोच, मेरे माता-पिता, भगवान और अपने दोस्तों और मेरे समर्थन करने वाले सभी लोगों को मैं धन्यवाद कहना चाहूंगा।’’ 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

33 वर्षीय श्रीनाथ ने 56 फर्स्ट क्लास मैचों में 186 विकेट झटके जबकि 41 लिस्ट ए मुकाबलों में 57 विकेट लिए। वह आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर की टीम का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में खेले गए 38 मैचों में 45 विकेट झटके।

अरविंद ने 2 अक्टूबर 2015 को  साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा भारत के लिए कोई और मैच नहीं खेला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें