भारत,बांग्लादेश के खिलाफ T20 ट्राई सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का एलान, दो खतरनाक खिलाड़ी बाहर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

28 फरवरी,(CRICKETNMORE)। भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 ट्राई सीरीज के लिए श्रीलंका ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। चोटिल एंजेलो मैथ्यूज की जगह दिनेश चांदीमल को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को सिलेक्टर्स ने बाहर का रास्ता दिखाया है, उनकी जगह कुशल परेरा विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। 

तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के बाद से लिमिटेड ओवर क्रिकेट में डिकवेला का प्रदर्शन खराब रहा है। पिछली 17 पारियों में उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक बनाया है। दिसंबर में भारत के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में डिकवेला ने 3 पारियों में सिर्फ 39 रन ही बनाए थे। वहीं हाल ही में हुई बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में सिर्फ 11 रन बनाए थे, जिसके बाद दूसरे मुकाबले में उन्हें मौका नहीं मिला था। 

 

तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप, दुष्मंथा चमीरा और ऑलराउंडर धनंजय डी सिल्वा की टीम में वापसी हुई है। 

इस टी20 ट्राई सीरीज (निदास ट्रॉफी) की शुरुआत 6 मार्च को होगी। पहला मैच भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। 

टीम: दिनेश चांदीमल (कप्तान), उपुल थरंगा, दानुस्का गुनाथिलका, कुशल मेंडिस, दसन शानाका, कुशल जानत परेरा, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, सुरंगा लकमल (उप-कप्तान), इसूरु उदाना, अकिला धनंजय, अमिला अपोन्सो, नुवान प्रदीप, दुष्मंथा चमीरा , धनंजय डी सिल्वा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें