World Cup 2023 के लिए श्रीलंका ने की फाइनल 15 खिलाड़ियों की घोषणा, इन धाकड़ गेंदबाजों की हुई वापसी

Updated: Tue, Sep 26 2023 18:04 IST
Image Source: Google

श्रीलंका ने भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका टीम के लिए सबसे बड़ा झटका ये है कि ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा चोट के कारण टीम से बाहर हो गए है। वो चोट के कारण एशिया कप 2023 में भी नहीं खेल पाए थे। वहीं टीम की कमान दासुन शनाका के हाथों में होगी। वहीं उपकप्तानी का जिम्मा कुसल मेंडिस संभालेंगे। 

हसरंगा को पिछले महीने लंका प्रीमियर लीग के प्लेऑफ के दौरान जांघ में खिंचाव आ गया था। उन्होंने इस लीग में बी-लव कैंडी की तरफ से खेलते हुए 19 विकेट लिए थे और बल्ले से 279 रन बनाये थे। इसके बाद चोट के कारण स्पिनर को एशिया कप से भी बाहर होना पड़ा था। इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट ने संकेत दिया था की हसरंगा सर्जरी की वजह से कम से कम तीन महीने तक क्रिकेट से बाहर हो सकते है। 

जून और जुलाई में आयोजित वर्ल्ड कप क्वालीफायर के दौरान हसरंगा ने शानदार प्रदर्शन किया था। उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से श्रीलंका क्वालीफाई करने में कामयाब रहा था। हसरंगा सात मैचों में 22 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। वर्ल्ड कप 2023 में हसरंगा के ना होने के बावजूद श्रीलंका की पास महीश तीक्ष्णा और दुनिथ वेल्लालागे जैसे स्पिनर है जिन्होंने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है।

वहीं तेज गेंदबाजों की बात करें तो लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका की टीम में वापसी हुई है जबकि दुष्मंथा चमीरा बाहर हो गए है। वर्ल्ड  कप से पहले श्रीलंका 29 सितंबर को बांग्लादेश और 2 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेलेगा। वहीं श्रीलंकाई टीम मेगा इवेंट में अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। 

वर्ल्ड कप 2023 के लिए श्रीलंका का स्क्वॉड: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, महीश तीक्ष्णा, दुनिथ वेल्लालागे, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका। 

ट्रैवेलिंग रिजर्व खिलाड़ी: चमिका करुणारत्ने

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें