ENG vs SL Test: इंग्लैंड के खिलाफ खड़े होंगे इयान बेल, श्रीलंका ने दे दी है 'बैटिंग कोच' की जिम्मेदारी
इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL Test) के बीच 21 अगस्त से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसके लिए श्रीलंका टीम ने अपने नए बैटिंग कोच के नाम का ऐलान कर दिया है। दरअसल, श्रीलंका ने इंग्लैंड टूर के लिए इंग्लैंड के ही पूर्व बल्लेबाज़ इयान बेल (Ian Bell) को अपना बैटिंग कोच चुना है।
श्रीलंका क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट करके इयान बेल को इंग्लैंड दौरे लिए टीम का बैटिंग कोच बनाने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, 'हमने इयान बेल को नियुक्त किया ताकि खिलाड़ियों को वहां की स्थितियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके। इयान के पास इंग्लैंड में खेलने का काफी अनुभव है, और हमें विश्वास है कि उनके इनपुट से इस महत्वपूर्ण दौरे में हमारी टीम को मदद मिलेगी।' ये भी जान लीजिए कि इयान बेल श्रीलंका टीम के साथ 16 अगस्त से लेकर सीरीज के खत्म होने तक काम करेंगे।
गौरतलब है कि ये इंग्लिश खिलाड़ी इंग्लैंड के दिग्गज टेस्ट क्रिकेटरों में से एक है। उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए 118 टेस्ट मैच खेले जिसकी 205 पारियों में उन्होंने 42.69 की औसत से 7727 रन बनाए। इयान बेन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं और उन्होंने इस फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर 235 रन बनाया। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए 161 वनडे और 8 टी20 मैच भी खेले। यही वजह है श्रीलंका ने उन्हें इंग्लैंड के टूर के लिए अपनी टीम का बैटिंग कोच बना दिया है।
ये भी जान लीजिए कि इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 21 अगस्त को ओल्ड ट्रैफर्ड में, दूसरा मुकाबला 29 अगस्त को लॉर्ड्स में और तीसरा और आखिरी मुकाबला 6 सितंबर को द ओवल में खेला जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम
धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुश्का, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, असिथा फर्नांडो, विश्व फर्नांडो, कसुन राजिथा, लाहिरु कुमारा, निसाला थरका, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफरी वांडरसे, मिलन रथनायके।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉर्डन कॉक्स, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन