श्रीलंका टीम के आए "अच्छे दिन", बांग्लादेश को रौंदकर T20 ट्राई सीरीज के फाइनल में मारी एंट्री

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

ढाका, 25 जनवरी (CRICKETNMORE)| श्रीलंका ने गुरुवार को बांग्लादेश को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में 10 विकेट से मात देते हुए ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है। 

फाइनल में उसका सामना एक बार फिर बांग्लादेश से होगा। बांग्लादेश ने इस सीरीज में लगातार तीन जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। इस सीरीज में जिम्बाब्वे तीसरी टीम थी।
श्रीलंका जानती थी इस मैच में हार उसका इस सीरीज में सफर खत्म कर सकती है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को सिर्फ 82 रनों पर ही ढेर कर दिया। यह बांग्लादेश का वनडे क्रिकेट में नौंवा सबसे कम स्कोर है। 

 

जवाब में श्रीलंका की सलामी जोड़ी दानुष्का गुणाथिलका (नाबाद 40) और उपुल थरंगा (नाबाद 34) ने 11.5 ओवरों में ही श्रीलंका को जीत दिला दी। मेजबान टीम के लिए सिर्फ मुश्फीकुर रहीम और हरफनमौला खिलाड़ी सब्बीर रहमान ही दहाई का आंकड़ा छू सके। दोनों ने क्रमश: 26 और 10 रन बनाए। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

श्रीलंका के लिए तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने 21 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं दुशमंथा चामिरा ने छह रन देकर दो विकेट लिए। थिसारा परेरा और लक्षण संदकान को भी दो-दो सफलताएं मिलीं। इन सभी ने मिलकर बांग्लादेश को 24 ओवरों में ही पवेलियन भेज दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें