श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को दिया बल्लेबाजी का न्यौता, कप्तान कोहली ने प्लेइंग इलेवन में किया बड़ा बदलाव

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

16 नवंबर, कोलकाता (CRICKETNMORE)। श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश चांडीमल ने गुरुवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण टॉस में लगातार देरी हुई। भोजनकाल तक टॉस भी नहीं हो सका। टॉस भारतीय समयानुसार 1 बजे हुआ। मैच 1.30 बजे शुरू होगा। चायकाल 3.30 बजे निर्धारित किया गया है। पहले दिन न्यूनतम 55 ओवर फेके जा सके। अगर 55 ओवर नहीं फेके जा सके और अगर मौसम ने साथ दिया तो दिन का खेल आगे बढ़ाया जा सकता है।

लाइव स्कोर: भारत बनाम श्रीलंका, पहला टेस्ट

कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में मुरली विजय की जगह केएल राहुल को जगह दी है। वह शिखर धवन के साथ मिलकर भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा टीम में तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया है। मोहम्मद शमी और उमेश यादव के अलावा भुवनेश्वर पर भरोसा जताया गया है। दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप    

इसके अलावा रविंद्र जडेजा औऱ रविचंद्रन अश्विन स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ ऑलराउंडर की भूमिका भी निभाएंगे। 

वैन्यू: ईडन गार्डन्स, कोलकाता

टॉस: श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का विकल्प चुना है। 

टीमें

भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी 

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): दिमुथ करूणारत्ने, सदेरा समरविक्रम, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल (कप्तान), निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दशुन शनका, दिलरूवान परेरा, रंगना हेराथ, सुरंगा लकमल, लाहिरू गमगे

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें