CPL 2020: सेंट लूसिया जॉक्स ने रोमांचक मुकाबले में बारबाडोस को 3 रन से हराया, बना बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Mon, Aug 31 2020 13:08 IST
CPL Via Getty Images

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सेंट लूसिया जॉक्स ने क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग के 19वें मुकाबले में बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 3 रनों से हरा दिया। रोमांच से भरे इस मुकाबले में सेंट लूसिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 92 रन बनाए, जिसके जवाब में बारबाडोस निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान की 89 रन ही बना सकी। 

सीपीएल के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा डिफेंड किया गया यह सबसे कम स्कोर है। सात मैचों में यह सैमी एंड कंपनी की पांचवीं जीत है और इसके साथ ही सेंट लूसिया पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बरकरार हैं। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करन उतरी सेंट लूसिया जॉक्स 18 ओवरों में 92 रन पर ऑलआउट हो गई। नजीबुल्लाह जादरान ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। टीम के आठ खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

बारबाडोस के लिए हेडन वॉल्श ने 3 विकेट,रेमन रीफर ने 2, वहीं जेसन होल्डर,जोशुआ बिशप,राशिद खान और एश्ले नर्स ने 1-1 विकेट लिया। 

इसके जवाब में बारबाडोस को जॉनसन चार्ल्स (39) औऱ शाई होप (14) ने टीम को अच्छी शुरूआत दी। लेकिन 32 रन के कुल स्कोर पर होप का विकेट गिरने के बाद बारबाडोस की पारी लड़ाखड़ गई और अंत तक इससे उभर नहीं पाई।

सेंट लूसिया जॉक्स के लिए जेवल ग्लेन और केसरिक विलियम्स ने 2-2 और मोहम्मद नबी,जहीर खान,रोस्टन चेस ने 1-1 विकेट लिया।

ग्लेन को उनकी किफायती गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें