अब सोनी नही इस चैनल पर आएगा आईपीएल, 16347 करोड़ रुपए में खरीदे मीडिया अधिकार
4 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। स्टार इंडिया ने सोनी नेटवर्क को पछाड़कर इंडियन प्रीमयर लीग के प्रसारण के अधिकार हासिल कर लिया है। स्टार ने साल 2018 से 2022 तक पांच सालों तक प्रसारण के लिए 16,347.50 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम चुकाई है। टीवी प्रसारण के साथ-साथ स्टार स्पोर्ट्स को इसके डिजिटल अधिकार भी मिले हैं।
सोनी ने 5 सालों के टीवी प्रसारण अधिकार के लिए 11050 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी। और डिजिटल अधिकार के लिए फेसबुक ने 3900 करोड़ की बोली लगाई थी। लेकिन इन दोनों को पछाड़ते हुए स्टार इंडिया ने बाजी मार ली और ज्यादा कीमत अदा कर के टीवी प्रसारण और डिजिटल अधिकार दोनों खरीद लिए। अब अगले पांच सालों तक दर्शक स्टार स्पोर्टस पर आईपीएल का मजा लेंगे। क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
आपको बता दें की आईपीएल के पहले दस सीजन का प्रसारण अधिकार सोनी पिक्चर्स के पास थे और उसने इसके लिए 8200 करोड़ रुपए चुकाए। जबकि सिर्फ 5 सालों के लिए स्टार ने सोनी से दोगुनी कीमत चुकाई है।
इस मौके पर स्टार इंडिया के चेयरमैन उदय शंकर ने कहा, "हमारा मानना है कि आईपीएल एक शक्तिशाली संपत्ति है और हम यह भी जानते हैं कि डिजिटल और टीवी के स्तर पर इस टूर्नामेंट के मूल्य को प्रशंसकों के बीच और अधिक रूप से बढ़ाया जा सकता है। हम इस अधिकार को हासिल करने के बाद देश में इस खेल के विकास के प्रति अधिक प्रतिबद्ध रहेंगे।"क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
गौरतलब है कि आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी टी20 लीग है। दुनिया का हर बड़ा खिलाड़ी इसमें खेलना चाहता है और फैंस में इसे लेकर खास जुनून है।